रिपोर्ट-धर्मेंद्र श्रीवास्तव
आजमगढ़ । इधर कई वर्षों से मीडिया की सुर्खियों से गायब हो चुका आजमगढ़ के माफिया डॉन अबू सलेम का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है । इस बार माफिया डॉन तो नहीं है लेकिन उसका सगा भतीजा एक ऐसे मामले में पुलिस के गिरफ्त में आ गया जिसमें उसके ऊपर फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने व रंगदारी मांगने जैसे गंभीर धाराएं दर्ज है ।
आरोप है की आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के पठान टोला मुहल्ले का निवासी माफिया डॉन अबू सलीम के भाई अब्दुल हाकीम का बेटा मोहम्मद आरिफ जो उसका सगा भतीजा है वह रंगदारी मांग रहा है और फर्जी कागजों के आधार पर आजमगढ़ शहर के एक परिवार की संपत्ति कब्जा करने का प्रयास कर रहा है दूसरे पक्ष की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ और एसओजी टीम ने अबू सलेम के भतीजे मोहम्मद आरिफ को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया सूत्रों से खबर है कि अब एसओजी टीम आजमगढ़ लेकर आ रही है इस मामले में सीओ सिटी गौरव कुमार ने कहा कि फर्जीवाड़ा व रंगदारी के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे मोहम्मद आरिफ समेत तीन के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । माफिया डॉन अबू सलेम के भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूछताछ के बाद जो भी दौरा सामने आएगा उसको साझा किया जाएगा