
AJIT MURDER CASE:लखनऊ पुलिस ने दो शूटरों के ऊपर घोषित किया इनाम:इन्हें भी लेने आ सकती है लखनऊ पुलिस
लखनऊ | यूपी की चर्चित और सनसनीखेज अजीत सिंह हत्याकांड में हत्या के नौ दिन बाद भी कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ़ गिरधारी की गिरफ्तार के बाद अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने एक नया हथकंडा अपनाया है | मऊ जिले के मुहम्मदाबाद के जेष्ठ प्रमुख रह चुके अजीत सिंह हत्याकांड में इस हत्याकांड के आरोपी शूटर अंकुर और बंधन के ऊपर यूपी पुलिस ने 25-25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित किया है |
लखनऊ के डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने ये घोषणा की, उनके अनुसार दोनों आरोपी शूटर आजमगढ़ के रहने वाले हैं, और अजीत सिंह हत्याकांड में उनका नाम आया था,| आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर बीते 6 जनवरी को गैंगवार में अजीत सिंह की फिल्मी अंदाज में सरेराह रात्रि में बदमाशों ने गोली मारकर ह्त्या कर दी थी |
लखनऊ। सूत्रों की माने तो विभूतिखण्ड इलाके में हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकाण्ड के आरोपी अंकुर और बंधन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीमें अब तक शूटरों की तलाश में मुंबई की खाक छान रही हैं, अधिकारियों ने बीते दिन दो और टीमें अन्य प्रदेशों में रवाना की हैं,
पुलिस का खुफिया तंत्र और सर्विलासं भी हत्यारोपियों की लोकेशन का पता लगाने में जूटा हुआ है | विभूतिखंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अजीत सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले में नामजद आरोपी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह व अखंड सिंह को लेने पुलिस टीम आजमगढ़ जाएगी,दोनों का बी वारंट हासिल कर लिया गया है,
अजीत की हत्या में दोनों मुख्य आरोपी हैं और फिलहाल आजमगढ़ जेल में बंद हैं, ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह आजमगढ़ के सगड़ी से विधायक रह चुके स्वर्गीय सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की हत्या के मामले में वहां की जेल में बंद है। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में अजीत सिंह प्रत्यक्षदर्शी था, और जल्द ही कोर्ट में उसकी गवाही होनी थी, वारदात के वक्त अजीत के साथ मौजूद घायल मोहर सिंह ने कुंटू, अखंड और गिरधारी के अलावा तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है |
You must log in to post a comment.