
20 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ मंे घायल, साथी फरार
आजमगढ़- डेस्क- रिर्पोट- शैलेन्द्र शर्मा
घायल बदमाश जगधारी यादव की पुलिस को थी तलाश


आजमगढ़ जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व व्यवसायी की हत्या के लिए आ रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में जहां एक बदमाश घायल हो गया वही दूसरा भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को वाराणसी हायर सेन्टर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल बदमाश पर 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित है और कुछ वर्ष पूर्व इसने जनपद के क्षेत्रिय क्रीड़ा की हत्या की थी।
नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और दिन रात संदिग्ध की तलाश में जुटी है। इस क्रम में पुलिस को सूचना मिली की शराब की खेप आने वाली है और सूचना के बाद कोतवाली व सिधारी थाने की पुलिस भदुली बाजार के पास चेकिंग अभियान में लगी थी कि तभी एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने जब उन्हें रूकने को कहा तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को दो गोली लगी और वह वही गिर पड़ा जबकि दूसरा बदमाश बाइक लेकर भागने में सफल रहा। पकड़ा गया बदमाश जगधारी यादव उर्फ गुल्लू शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलघाट गांव का रहने वाला है और इसके उपर 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। इसने कुछ वर्ष पूर्व जनपद के क्षेत्रिय क्रीड़ा की हत्या की थी। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि जब इससे पूछताछ की गयी तो इसने बताया कि वह पूर्व ब्लॉक प्रमुख व व्यवसायी रामायन यादव की हत्या करने के लिए आ रहा था। फरार बदमाश गोरख मौर्या जो शहर कोतवाली के हरैया गांव का रहने वाला है उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
You must log in to post a comment.