
हत्या का खुलासा- ग्राम प्रधान गिरफ्तार,असलहा बरामद
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हत्यारोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया।
बतादे कि गोरखपुर जिले के बेतियाहाता निवासी विभांशु पाण्डेय का शव बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भदांव गांव के पास मिला था। पुलिस ने जांच शुरू किया तो मामला प्रेम-प्रपंच का निकला। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि विभांशु पाण्डेय का बासगांव में रहने वाली एक युवती से प्रेम-संबध था जिसका विभांशु ने एमएमएस बनाकर उसे बार-बार ब्लेकमेल करता था इतना ही नहीं एमएमएस को उसके परिजनो के साथ ही ग्राम प्रधान श्यामनरायन राय को भी भेज दिया। इस बात से नाराज ग्राम प्रधान ने विभांशु की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भदाव गांव के पास फेंक दिया।
You must log in to post a comment.