
सहायक सुरक्षा आयुक्त पहुंचे रेलवे स्टेशन, आरपीएफ पोस्ट किया चेक
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-सोनू पंडित-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़ | वाराणसी मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ दयाशंकर राम ने गुरुवार को पल्हनी स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टरों को देखा। एक माह में रेलवे एक्ट में कितने चालान किए इसकी जानकारी ली। उन्होंने आरपीएफ बैरक को देखा। सिपाहियों से असलहे खुलवाए। स्थानीय आरपीएफ द्वारा रेलवे एक्ट में की गई कार्रवाई पर संतोष जताया।
सहायक सुरक्षा आयुक्त शाम अचानक आदर्श रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। फौरी कर्मियों ने रजिस्टरों को ठीक करना शुरू कर दिया। सहायक सुरक्षा आयुक्त ने पहुंचकर सबसे पहले पिछले माह का रजिस्टर मंगाया और रेलवे एक्ट में किए गए चालानो को देखा। इस दौरान उन्होंने हरिश्चंद्र मिश्रा से विभिन्न केसों की जानकारी ली और उनके बारे में पूछा। उन्होंने टिकट घर, बैरक, प्लेटफार्म व प्रतिक्षालय का जायजा लिए। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ जवानों को छुट्टी के सीजन को देखते हुए ट्रेनों में भीड़भाड़ के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवांछनीय तत्वों को प्लेटफार्म पर न आने दें। महिला कोच में पुरुषों को यात्रा नहीं करने देने तथा यात्रियों के साथ मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी मातहत अधिकारियों को दिए। इसके बाद वह मालखाने में पहुंचे और यहां पर रखे असलहों को देखा। उन्होंने सिपाहियों को बुलाया और असलहों को खोलने को कहा। सिपाहियों ने असलहों को खोलकर दिखाया तो उन्होंने उनकी पीठ ठोंकी। इस अवसर पर एसआइ नंदलाल, श्याम नारायन ¨सह, विजय श्रीवास्तव, कप्तान ¨सह व अखिलेश आदि उपस्थित थे।