
सरायमीर थाने में मनाया गया झंडा दिवस
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-मोहम्मद यासिर-सरायमीर
आजमगढ़| उत्तर प्रदेश की बहादुरी को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू 23 नवम्बर 1952 को प्रदेश की पुलिस को निशानदेही के लिए उनको अपना एक झण्डा दिए।उसी समय से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने हर वर्ष पुलिस झण्डा दिवस के नाम से देश का राष्ट्रीय झण्डा तिरंगा फहरा कर खुशियां मनाते हैं इसी क्रम में आज 23 अक्टूबर 017 की सुबह लगभग आठ बजे थानाध्यक्ष सरायमीर राम नरेश यादव ने समस्त थाना स्टाफ के साथ थाना परिसर में राष्ट्रीय तिरंगा फहरा कर पुलिस झण्डा दिवस के रूप में मनाया। उपस्थित सभी लोगों को मिठाइयां वितरण की गई और थानाध्यक्ष ने पुलिस के सभी सदस्यों की वर्दी और उपस्थित लोगों को पुलिस झण्डे का स्टीकर चस्पा किया ।
You must log in to post a comment.