
संस्कार पाठशाला में बच्चों ने किया योगाभ्यास
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़| पतंजलि योग मंच की तरफ से चंडेश्वर स्थित संस्कार पाठशाला पाठशाला में बच्चों की अच्छी लंबाई अच्छी सेहत के लिए चल रहे योग शिविर में आज लगातार तीसरे दिन बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया योग शिविर में रवि प्रकाश यादव ने बच्चों को लंबाई बढ़ाने वाले आसन और सेहत को अच्छा रखने के लिए सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का विस्तृत अभ्यास कराने के साथ-साथ बताया कि बच्चे 3 दिन मैं योगाभ्यास पूरी तरह से सीख गए हैं और योगाभ्यास को प्रतिदिन अपने दिनचर्या में शामिल करेंगे उन्होंने बताया कि दिनचर्या में सुधार लाने के लिए योग बहुत ही जरूरी है योग से सिर्फ दिनचर्या ही नहीं बल्कि पूरी जीवनशैली में बदलाव आता है योग सिर्फ कसरत ही नहीं बल्कि हसरतों को भी पूरा करता है योग आत्मा से परमात्मा को जोड़ने का काम करता है योग असंभव को भी संभव बनाने का काम करता है इसलिए योग सबको करना चाहिए रवि प्रकाश ने बताया कि योग मंच की ओर से जिले के सभी विद्यालयों में निशुल्क योग शिविर लगाया जा रहा है जिससे बच्चों को योग की बारीकियां सीखने को मिले |
You must log in to post a comment.