
शिब्ली कालेज प्रबंध समिति चुनाव- गुड्डू जमाली बने प्रबंधक
आजमगढ़-डेस्क-रिर्पोट- संजीव शर्मा-न्यूज एडिटर
आजमगढ़।ं शिब्ली नेशनल पीजी कालेज और शिब्ली इण्टर कालेज के प्रबंध समिति के सम्पन्न हुए चुनाव मंे बुधवार को समिति ने मुबारकपुर विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को प्रबंधक चुना गया है। ये चुनाव सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर हुआ है। इसमें वोट देने वाले कुछ सदस्य यहां रहते है तो कुछ विदेशो मंे रहते है लेकिन कल वोट देने के लिए सभी सदस्य तय समय पर मौजूद रहे। इस वोट के लिए लोग विदेश से आ गये थे। शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में 18 सदस्य के सापेक्ष 36 व शिब्ली इण्टर कालेज में 17 सदस्य के सापेक्ष 34 लोग नामांकित हुए थे। दोनो जगह उन्हीं 572 सदस्यो को अलग-अलग मतदान करना था लेकिन इस चुनाव में शिब्ली इण्टर कालेज में 411 वोट डाले गये तो वही शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में 413 मत पड़े। देर रात तक चली मतगणना के बाद शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में अध्यक्ष अबू सालेह अंसारी व प्रबंधक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली चुने गये। शिब्ली इण्टर कालेज में शाह आलम के गुट ने 17 सदस्यो में से 10 पर अपना कब्जा जमाया वही विपक्ष के रिजवान फारूखी के गुट के 7 सदस्य ही निर्वाचित हुए। वही शिब्ली पीजी कालेज मंे भी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कुल 18 सदस्य पदो में 11 पर कब्जा जमाया। यहां रिजवान फारूखी गुट के मात्र 7 सदस्य चुने गये। आश्चर्यजनक बात यह रही कि पिछले 25 वर्षो से लगातार निर्वाचित हो रहे सदस्य अबू साद (शम्शी) इस बार निर्वाचित नहीं हो पाये। बुधवार को पूरे दिन शिब्ली कालेज परिसर में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रही।
You must log in to post a comment.