आजमगढ़। शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। सुबह से छात्र-छात्राओ में उत्साह देखने को मिला। मतगणना के उपरान्त अध्यक्ष पद पर कमर कमाल ने कब्जा जमाया। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी मोइन खां को 474 मतो से पराजित किया। इसी तरह महामंत्री पद पर मोहम्मद राविश ने कब्जा जमाया। कला संकाय से मोहम्मद सैफ आजमी, विज्ञान संकाय से मो0 हाशिम, वाणिज्य संकाय से सकीब अहमद, विधि संकाय से मो0 अबु हमजा और शिक्षा संकाय पर मो0 होजैफा ने बाजी मारी। इससे पहले मतदान और मतगणना तक कालेज परिसर के आस-पास काफी संख्या मंे पुलिस फोर्स तैनात रही।
You must log in to post a comment.