आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव 2017 में मतदाता सूची से कई ऐसे मतदाता थे जिनका नाम सूची से काट दिया गया था। जिसके चलते वह चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाये और मायूस होकर लौट गये। वोटर लिस्ट से मतदाताओ का बड़े पैमाने पर नाम काट दिये जाने के संबध में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता व पूर्व संयोजक हरबंश मिश्रा के नेतृत्व मंे जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। हरबंश मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका चुनाव को प्रभावित करने के लिए जान बूझकर राजनैतिक दबाव में निकाय चुनाव मंे मतदाता सूची से नाम काट दिया गया। उन्होने लापरवाही करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान हलधर दूबे, सौरभ गुप्ता, आशीष गुप्ता, अजय, जयराम, मोनू, अभिषेक, विजय, सोनू सहित कई लोग उपस्थित रहे।
You must log in to post a comment.