
लालगंज भाजपा प्रत्याशी ने किया जन संपर्क
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-गौरव कुमार रागुवंशी-तहसील-लालगंज
आजमगढ़-लालगंज नगर पंचायत के सिविल लाइन , लोहिया नगर मुहल्ले मे गुरूवार को अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी विजय सोनकर अपने समर्थको के साथ घर घर जाकर मिले इस अवसर पर यशवन्त साहू , प्रदीप साहू, भरत गुप्ता , महेन्द्र सोनकर, धर्मेन्द्र सोनकर, नन्दन जायसवाल, गौरव कुमार रघुवंशी , प्रदीप जायसवाल, अजय सोनकर , मनोज सोनकर, पिन्टू सोनकर, पंकज जायसवाल , राजीव गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, बहादुर सोनकर, मगरू सोनकर, दिलीप कुमार, राजू गुप्ता, विनय मध्देशिया सहित अन्य कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित रहे।
You must log in to post a comment.