
लड़कियों की पीठ पर खुद उभर आईं खौफनाक खरोंचे,देखे तस्वीर
वैसे तो हमारे शरीर पर कई बार चोट लगती है तो उस पर लाल कलर के निशान से उभर आते हैं लेकिन कई बार शरीर के इन को देखकर अंदाजा ही नहीं लगा सकते कि इस वजह से भी ये स्क्रेचेज उभर सकते हैं।
इंग्लैंड के लीसेस्टर में रहने वाले मसाज थैरेपिस्ट हितेश पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीर उनके क्लाइंट की हैं जिनकी पीठ पर उनकी जॉब के दौरान ये रेड स्क्रेचेज पड़े हैं।
इसमें पहली तस्वीर उनकी एक कस्टमर Grace Campbell की है। वह एक हेयर ड्रेसर हैं और अपनी जॉब के दौरान उन्हें झुके रहना पड़ता है। इस वजह से उनकी पीठ पर इस तरह स्क्रेचेज पड़ गए हैं।


दूसरी तस्वीर में उनकी एक और कस्टमर हैं जो हेयर ड्रेसर का काम करती हैं। इसमें भी उनके शरीर की ऐसी स्थिति पूरे दिन बनी रहती है जिसकी वजह से इनकी पीठ पर इस तरह के स्क्रेचेज बन गए हैं जैसे किसी कार एक्सीडेंट में बनते हों। बाद में उनका gua sha treatment के द्वारा इलाज हुआ जो एक ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिकल ट्रीटमेंट होता है। तब जाकर उन्हें राहत मिली।
You must log in to post a comment.