
यूपी: शराब पीने से मना किया तो पीटकर हत्या, शव रखकर लगाया जाम, पालिकाध्यक्ष और विधायक भी धरने पर
मिर्जापुर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के नार घाट मंदिर के पास शराब पीने से मना करने पर कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी। जिसकी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने शव लेकर नगर के त्रिमुहानी के पास जाम लगा दिया।परिजनों के समर्थन में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र मौके पर पहुंच गए और धरने में शामिल हो गए। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। पिटाई करने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने, दरोगा को निलंबित करने की मांग की। साथ ही आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने और मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण मान गए। इसके बाद तब जाम समाप्त हुआ।
मामला 15 नवंबर 2020 का है। नारघाट मोहल्ला निवासी दिनेश साहनी ने क्षेत्र के शिव मंदिर के पास शराब पी रहे कुछ लोगों को मना किया तो उन लोगों ने उससे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान बुधवार की सुबह ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई।
You must log in to post a comment.