
यूपी की बड़ी खबर:अजीत हत्याकांड में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई,करोड़ो के साम्राज्य पर चोट
पुलिसिया कार्यवाही से इन माफियाओं व उनके चहेतो में हड़कंप मचा है | पुलिस की माने तो इन माफियाओं के ज्यातार कारोबार जमीं ,मकान,और शराब की दुकानों से जुड़े संसाधन है जो इनको मजबूती दे रहे है | पुलिस ने बीते 48 घंटों के अंदर तीनों आरोपियों के आर्थिक साम्राज्य को तोड़ने के लिए बड़ी कार्यवाही की | आजमगढ़ जिला जेल में बंद आरोपी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के जीयनपुर बाजार में आजमगढ़ के डीएम और एसपी के मौजूदगी में 3 मंजिला इमारत के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई | वही उनका सिधारी थाना क्षेत्र के बेलाइसा स्थित उनकी पत्नी के नाम से बना मकान कुर्क कर सीज कर दिया गया |
उधर मऊ जनपद में आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ़ डॉक्टर के पिता के नाम से आवंटित लाइसेंसी शराब की दुकान को सीज कर दिया गया है वही तीसरे आरोपी अखंड सिंह की परिवार में एक महिला के नाम से आवंटित चिरैयाकोट बाज़ार में स्थित मॉडल शाप को भी सीज कर दिया गया है | चर्चा है की योगी सरकार की पुलिस द्वारा की गई कि इस कार्यवाही के बाद इन माफियाओं से जुड़े लोग भी परेशान हैं | पुलिस प्रशासन की मशीनरी उनके चहेतों के क्रियाकलापों पर भी नजर रखे हैं |
आपको बता दें कि बीते 6 जनवरी को मोहम्मदाबाद की जेस्ट उप प्रमुख रहे अजीत सिंह की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास इलाके विभूति खंड के कठौता चौराहे के पास सरेराह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी इस घटना में अजीत का एक साथ ही मोहर सिंह भी घायल हुआ था इसी घायल मोहर सिंह की तहरीर पर आजमगढ़ जिला जेल में बंद माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह अखंड सिंह वह घटना को अंजाम देने वाले में शामिल गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी |
हत्या के बाद जैसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन को आजमगढ़ और मऊ से तार जुड़े होने का मामला सामने आया तो पुलिस गिरधारी उर्फ़ डाक्टर की तलाश में जुट गई तो वही आजमगढ़ और मऊ जिले की पुलिस सक्रिय हो गई योगी सरकार ने इन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए उनके आर्थिक साम्राज्य को ढहाना शुरू कर दिया है पुलिस प्रशासन निरंतर उनके कारोबार और उनके चहेतों पर नजर बनाए हुए हैं |
You must log in to post a comment.