
युवक ने अपने पेट में मारा चाकू, हालत गंभीर
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-मोहम्मद यासिर-सरायमीर
आजमगढ़-सरायमीर क्षेत्र के कस्बा के खुदकास्ता मोहल्ला में 19 वर्षीय युवक ने अपने को एक रूम में बन्द कर आत्महत्या की धमकी देने वाले को पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।सोत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला खुदकास्ता कस्बा व थाना सरायमीर निवासी सोनकर पुत्र छोटेलाल दिनांक 4 दिसम्बर 017 की शाम लगभग छः बजे अपने को एक रूम में बन्द कर लिया परिवार के सदस्यों ने जब रूम खोल कर बाहर निकलने को तो हाथ में कैंची लेकर आत्महत्या की देने लगा। परिवार के लोग सोमवार की सुबह इस की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सरायमीर राम नरेश यादव ने फोर्स व एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को समझा-बुझा कर बाहर निकालना चाहा काफी प्रयास के बाद युवक बाहर नही निकला तो थानाध्यक्ष ने मोहल्ला वासियों के सहायता से रूम का दरवाजा तोड़कर निकालने लगे उसी समय अजय कैंची से अपने पेट में चोट मार ली। हल्की चोट होने के कारण थानाध्यक्ष ने एम्बुलेंस के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई डाक्टर उपस्थित नही होने के कारण फार्मासिस्ट ने आजमगढ़ के लिए रेफर किया । अजय के पिता छोटेलाल ने बताया कि यह दो दिसम्बर 017 एटावा से ट्रेन के द्वारा घर आ रहा था कि बीच में ट्रेन से कूद गया था जिससे उसका हाथ भी टूट गया था । यह इस समय दिमागी आफस्ट चला रहा है ।
You must log in to post a comment.