
युवक की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़। अतरौलिया थाने से मात्र सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को मौत घाट उतार दिया। रात करीब 10 बजे हुई इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना का कारण तलाशने में जुटी है। अतरौलिया कस्बा निवासी तरूण देर शाम घर से कस्बें में किसी काम से गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक तरुण को देर रात शराब के ठेके पर देखा गया था। इसके बाद वह अतरौलिया बाजार से घर जा रहा था। अभी वह घर पहुंचता इसके पहले ही घात लगाए हमलावरों ने उस पर गोलियां दाग दी। पुलिस के अनुसार पूछताछ में उसके परिजनों ने घटना के पीछे किसी रंजिश से इंकार नहीं किया है। फिलहाल पुलिस कुछ लोगों से मिली जानकारी के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुट गई है। मृतक अतरौलिया पुरवा के प्रधान राणा सिंह के भाई का पुत्र था। पुलिस भी अभी यह पता लगाने में असफल रही है कि हत्या क्यों और किसने की। मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
You must log in to post a comment.