
युवक की गोली मरकर हत्या, पुलिस ने 4 को लिया हिरासत में
आजमगढ़-डेस्क- रिपोर्ट- प्रभात सिंह, लालगंज
आजमगढ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रणमो गांव में बीते मंगलवार की देर रात एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार की तरफ से समाचार लिखे जाने तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी जबकि पुलिस ने कार्य में तेजी दिखाते हुए गांव के ही 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दिया है |
जानकारी के अनुसार रणमो गाव निवासी विपिन 22 वर्ष उर्फ नन्हकू यादव पुत्र सलगू यादव घर पर रहकर खेती का कार्य करता था बीते मंगलवार की रात लगभग 9 बजे वह अपने गांव मे घर से कुछ ही दूरी पर एकादशी त्यौहार पर शिव मन्दिर ,डीह बाबा मंदिर के समीप स्थापित लक्ष्मी गणेश प्रतिमा के पंडाल में जाने की बात कह कर स्पैण्डर माेटर साइकिल से चला गया। लगभग सवा 9 बजे के आसपास विपिन के मोबाइल पर उसके परिजनों ने आने की बात पूछी तो विपिन ने 10 मिनट में घर पहुंचने की बात कर मोबाइल को रख दिया । लेकिन लगभग 1 घंटे बाद जब बिपिन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर पुनः संपर्क किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला मोबाइल बंद होने की दशा में परिजन घबरा गए और उनकी खोज बीन शुरू कर दिया I परन्तु रात्रि मे पता नही चल सका । सुबह मंदिर के बगल में विपिन का शव खून से लथपथ पड़ा मिला । बदमाशो ने विपिन को सिर, पीठ, में कुल चार गोली मारी गई थी । लोगों का अनुमान था कि ज्यादा तेज आवाज में डीजे बजाने की वजह से गोली की आवाज किसी को नहीं सुनाई पड़ी थी I घटना स्थल.पर उसकी बाइक व मोबाइल पडी हुई थी ।घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन दबी जुबान से लोग जमीनी विवाद की चर्चा कर रहे है। |मृतक के पिता वाराणसी में रहकर मजदूरी करता है विपिन यादव के पास पांच भाई व एक बहन है। मृतक भाईयो मे सबसे छोटा था। विपिन के चार भाई विनोद मनोज रवि विजय परदेश में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तथा उसकी बहन उषा सवसे छोटी है जिसकी शादी हो चुकी है। विजय की मां बसंता का रो रो कर बुरा हाल है |
You must log in to post a comment.