
मेरे खिलाफ किया गया दुष्प्रचार-डा0 सुजीत
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिर्पोटर
आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव में नगरपालिका परिषद आजमगढ़ से निर्दल प्रत्याशी रहे डा0 सुजीत भूषण श्रीवास्तव ने विजयी प्रत्याशी शीला श्रीवास्तव के समर्थको पर आरोप लगाया कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को दिग्भ्रमित किया गया कि मैं शीला श्रीवास्तव को समर्थन दे दिया हूं। जबकि ऐसा नहीं था। नतीजा यह रहा कि मतदाता गुमराह हो गये और जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी उससे भी कम वोट मुझे मिला। भले मैं हार जाता लेकिन सम्मान जनक वोट मुझे जरूर मिलता यदि ये दुष्प्रचार नहीं किया गया होता।
You must log in to post a comment.