जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, नगर निकाय चुनाव मंे सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारको के साथ ही दिग्गज नेताओ को चुनाव प्रचार मंे उतार दी है। इसी कड़ी में मुबारकपुर नगरपालिका परिषद में बसपा नेता अब्बास अंसारी प्रत्याशी शबाना अंजुम पत्नी मोहम्मद सुलेमान अंसारी के समर्थन मंे प्रचार करने पहुंचे। मुबारकपुर के पूरा रानी पुलिस चैकी के मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने हुए अब्बास अंसारी ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतो को पनपने न दे। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक चाय बेचने वाला चाय बेचते बेचते करोड़ो का सूट पहनने लगा और जनता के हाथ लगी सिर्फ चाय की केतली। साथ ही उन्होेने नगरपालिका परिषद मुबारकपुर से बसपा प्रत्याशी को जीताने की अपील की। इस मौके पर मुबारकपुर विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, मोहम्मद सुलेमान अंसारी, अब्दुल्ला, नसीरूद्दीन सहित हजारो समर्थन मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.