
महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर योग शिविर का आयोजन
रिर्पोट- शिवम तिवारी


आजमगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर योग किसान सेवा समिति और भारत स्वाभिमान समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को नगर के एलवल स्थित त्रिलोकी नाथ अग्रवाल के आवास पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम बापू और सादगी के प्रतिमूर्ति शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हंें नमन किया गया। इसके बाद ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
पंतजलि किसान सेवा समिति के प्रभारी रणविजय यादव ने योग साधकों से महात्मा गांधी के जीवन को प्रासंगिक बताते हुए उन्हें आत्मसात करने का संकल्प दिलाया गया। प्रीमियम पब्लिक स्कूल एलवल के डा मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि धन्य धन्य वह धरा जहां पर जन्मे बापू प्यारे, हाथ लकुटिया कांधे चादर सारे जग से न्यारे कविता का वाचन किया। पंतजलि युवा भारत के प्रभारी अरूण कुमार व पंतजलि सेवा समिति के सदस्य लालचंद यादव ने दोनों महापुरूषों को देश का गौरव बताया और उनके जीवन को आत्मसात करने की बात कहीं। इस दौरान प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भस्तिका सहित आदि योग क्रियाओ से साधकों को रूबरू कराया।
इस अवसर पर संध्या बरनवाल, सुनील वर्मा, जयप्रकाश, सुभाष यादव, हरसंगी अग्रवाल, प्रेमचंद्र यादव बाबू राम चैहान, विजयकृष्ण सैनी, बड़े लाल, अशोक, सुरेश, रामनयन, दिनेश चंद, कन्हैया मौर्य सहित भारी संख्या में योगसाधक मौजूद रहे।
इस अवसर पर संध्या बरनवाल, सुनील वर्मा, जयप्रकाश, सुभाष यादव, हरसंगी अग्रवाल, प्रेमचंद्र यादव बाबू राम चैहान, विजयकृष्ण सैनी, बड़े लाल, अशोक, सुरेश, रामनयन, दिनेश चंद, कन्हैया मौर्य सहित भारी संख्या में योगसाधक मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.