
मऊ-बीजेपी प्रत्याशी संजीव जायसवाल उर्फ डिपंल ने किया नामकान
पूर्वांचल-डेस्क-रिपोर्ट-आनंद मिश्रा-मऊ


निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन के अन्तिम दिन से एक दिन पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर सभी अटकलो पर विराम लगा दिया है । हालाकि सपा बसपा का पहले ही नामाकन हो चुका था लेकिन बीजेपी का प्रत्यासी नही होने की वजह से नामाकन नही हुआ था । हालाकि देस और प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने की वजह सपा और बसपा के प्रत्याशी अपना प्रतिद्वन्दी बीजेपी को ही मानते रहे है । वही बीजेपी के प्रत्याशी को घोषित होते ही बीजेपी प्रत्याशी
संजीव जायसवाल उर्फ डिपंल ने आज अपना नामाकन भी कर दिया है । नामकान करने के लिए पहूँचे बीजेपी नेता के साथ भारी संख्या में जनसैलाब उमड पडा था वही ढोल नगाडे की थाप पर कलेक्ट्रेट पहूँचे बीजेपी प्रत्याशी संजीव जायसवाल उर्फ डिपंल जायसवाल ने आज नामकान कर दिया। इस दौरान मीडिया ने पुछा कि क्या इस चुनाव मे ंआपका प्रतिद्वन्दी कौन होगा उनका जवाब था मेरा कोई प्रतिद्न्दी है और मै चुनाव एकतरफ जीत रहा हूँ ।
You must log in to post a comment.