
मऊ- बसपा से तैयब पालिकी ने किया नामांकन
पूर्वांचल-डेस्क- रिपोर्ट-आनंद मिश्रा-मऊ
मऊ- निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी से नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए तैयब पालिकी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमे 29 तारीख को मऊ जिले में निकाय चुनाव है जिसको लेकर बसपा के समर्थक काफी उत्साहित है और अपने प्रत्यासी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है | वही हम बात करे समाजवादी पार्टी की तो अभी तक इनके प्रत्यासी ने अभी नामांकन नहीं किया है | वही भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के उमीदवार की अभी तक पार्टी की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं चुना गया है |
You must log in to post a comment.