
भारत रक्षा दल-भारत रत्न महामना पं0 मदन मोहन मालवीय की मनाई जयन्ती
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिपोर्टर


आजमगढ़। भारत रक्षा दल के तत्वावधान में 25 दिसम्बर, सोमवार को भारत रत्न महामना पं0 मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती श्रद्धा व उल्लास पूर्वक दीवानी न्यायालय चौराहा स्थित स्वामी विवेकानन्द पार्क में मनायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा पं0 मदन मोहन मालवीय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाष डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह‘गुड्डू’ एवं संचालन निशीथ रंजन तिवारी ने किया।
इस अवसर अपने सम्बोधन में निशीथ रंजन तिवारी ने पं0 मालवीय जी के वकालत के और लेजिस्लेटिव काउंसिल और इम्पीरियल काउंसिल के महत्वपूर्ण भाषणों का उल्लेख किया और साथ ही बनारस हिन्दू विष्वविद्यालय की स्थापना सम्बन्धी विधेयक पर विस्तृत प्रकाष डाला।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ‘गुड्डू’ ने मालवीय जी के राजनैतिक जीवन और लंदन के गोलमेज सम्मेलन में पं0 मदन मोहन मालवीय जी के वक्तव्यों का उल्लेख किया।
इस अवसर पर सर्वश्री मोहम्मद अफजल, मनीष कृष्ण साहिल, सुनील वर्मा, सोनू पंडित, राजू पंडित, प्रवीण गौड़, आर.पी.श्रीवास्तव, रामाशीष विश्वकर्मा, विनय अग्रवाल आदि प्रमुख लोगो ने पं0 मालवीय जी के षैक्षिक और सामाजिक सेवाओं पर प्रकाश डाला।
You must log in to post a comment.