
सुनिए संसद के बोल
भाजपा सांसद ने दी योगी सरकार की व्यवस्था और पुलिस को माँ की गाली और योगी सरकार को ही किया कटघरे में खड़ा
Gnewspurvanchal desk आनन्द मिश्रा ,मऊ
,खबर दिखाए जाने पर बौखलाए भाजपा सांसद ने दर्ज कराया पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा , विरोध में पत्रकारों ने भी की सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग


मऊ से भाजपा के सांसद हरिनारायण राजभर द्वारा जिले के चार पत्रकारों के खिलाफ थाने में फर्जी मुकदमा कायम कराने के मामले को लेकर पत्रकारों में रोष है अब जिले के पत्रकारों ने भी सांसद के भी खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है | सभी पत्रकार इस मामले को लेकर आज कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठे है | सांसद ने उन पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया जिन्होंने सांसद के बदजुबानी को टीवी पर प्रमुखता से दिखाया था | बदजुबानी के दौरान भाजपा सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्था पर ही अमर्यादित टिपण्णी की थी जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद टीवी चैनल के पत्रकारों ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया | वीडियो में भाजपा के सांसद ने सीधे यूपी के सीएम और पुलिस को गाली दिया है | बीजेपी सरकार में पीएम मोदी के इस मनबढ़ सांसद के विरुद्ध मऊ के पत्रकारों ने भी मऊ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया है।तहरीर देकर पत्रकार धरने पर बैठे है | अब देखना है की पुलिस और सरकार दोनों का क्या रुख है | अनुशासन का दंभ भरने वाली भाजपा के सांसद की अमर्यादित टिपण्णी किसी से छिपी नहीं है | सभी मानते है की वीडियो कभी झूठा नहीं हो सकता |
|
क्यों बौखलाए भाजपा सांसद


ज्ञात हो की जिले में चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए 25 अक्टूबर को रात्रि में जिले के थानां सरायलखंसी के भलया गांव में घोसी लोकसभा सांसद हरिनारायण राजभर ने 7 ट्रैक्टर एक जेसीबी मशीन को पकड़ा और थाने में सूचना दिया और गाड़ी को बंद करवा दिया जिसकी वीडियो सांसद महोदय के द्वारा मीडिया को उपलब्ध कराया और मीडिया को बयान दिया जिसकी खबर मीडिया ने प्रमुखता के साथ चलाया । 27 अक्तूबर को सासंद महोदय ने मीडिया को बुलाकर अवैध खनन के खिलाफ प्रेस वार्ता किया जिसमे मीडिया के सामने ही सांसद महोदय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रोटोकाल को मा की गाली दिया व जिले की पुलिस को भी गाली दिया, जिसकी कवरेज मीडिया ने कर लिया फिर उसके बाद सासंद महोदय ने मीडिया को धमकी भी दिया कि इस खबर को टेलीकास्ट मत करना । नही तो मैं किसी को छोडूंगा , लेकिन मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी की समझते हुये सासंद की इस अमर्यादित टिपण्णी को टीवी चैनल पर चलाया।
भाजपा सांसद के प्रभाव में दिखी मऊ पुलिस


जिसके बाद सासंद ने अपने प्रभाव का दुरूपयोग करते हुए चार पत्रकारों के ऊपर फर्जी आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है।इस मुक़दमे के दर्ज होने के बाद एक बात एक दम साफ़
है की जिले की पुलिस पुरी तरह सांसद के प्रभाव में है और इस तरह मुकदमा पंजीकृत किया जाना कही से भी न्यायोचित नहीं है | जिसका कोई प्रमाण नहीं है उस मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दिया और जिसका पूरा प्रमाण है उसमे मुक़दमे में देरी क्यों हो रही है |
जब इस बात की जानकारी पत्रकारों को हुई तो इसका विरोध करते हुए आज पत्रकारो ने बैठक कर सासंद के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की दी तहरीर ।जिले के पत्रकारों ने सांसद पर भी प्राथमिकी दर्ज किये जाने की तहरीर शहर कोतवाली पुलिस को दी जिसमे कहा गया है की मऊ जिले में चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए स्थानीय सासदं हरीनारायण राजभर 25 अक्टूबर को छापेमारी करके कई गाडियो को छापेमारी करके पकडा और पुलिस को सूचना देकर बन्द करा दिया । खनन में पकडी गयी गाडियो को सासद ने खुद ही छुडवा दिया जिसका कोई मुकदमा या फिर पुलिस ने जीडी में नही दर्ज किया । सासद ने छापेमारी का वीडियो का बनाकर खुद ही मीडिया को दिया जिसकी खबर को मीडिया ने प्रमुखता के दिखाया था । इस मामले में सासद ने 27 अक्टूबर को मीडिया से प्रेस वार्ता किया प्रेस वार्ता के दौरान ही सासंद ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्था पर अभद्र टिपण्णी कर मा की गाली दिया और पुलिस वालो को भी मा की गाली दिया फिर उसके बाद मीडिया को धमकी भी दिया इस खबर को रोक देना टेलीकास्ट नही करना नही तो अच्छा नही होगा। हालाकि सासंद का यह कोई पहला वाक्या नही सासंद के गाली देने का जिसको मीडिया हमेशा सासंद के करतूत को बेनकाब करता रहा है । इस बार भी मीडिया ने सासंद के भद्दी गालिया देने के मामले को बेनकाब कर दिया । जिसके बाद भाजपा सासंद ने बदले की भावना के तहत सत्ता के प्रभाव में जिले के चार पत्रकारो पर खनन माफिया का सपोर्ट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया ।और बाह रे जिले की बहादुर पुलिस विना जाँच पड़ताल किये मुकदमा दर्ज कर दिया | जिसका विरोध करते हुए पत्रकारो ने आज एक बैठक कर कोतवाली में सासंद के इस फर्जी मुकदमें के विरोध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दे दिया है । पत्रकारो ने माँग किया है इस गाली बाज सासंद के खिलाफ कार्यवायी हो और दर्ज फर्जी मुकदमा तत्काल हटाया जाय |
You must log in to post a comment.