
भाजपा सरकार मंे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है-बलराम यादव
रिर्पोट-संतोष मिश्रा-बूढनपुर
आज़मगढ़ | बूढनपुर तहसील में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री बलराम यादव अतरौलिया विद्यायक डॉ संग्राम यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन में 14 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दामोदर प्रजापति ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख कोयलसा महेंद्र यादव व चन्द्र शेखर यादव कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख कोयलसा बरमन यादव ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी बलराम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है। अपराध चरम सीमा पर है। किसानों के साथ अनदेखी हो रही है । वही किसान का विकास का रास्ता रुक गया है । समाजवादी पार्टी सरकार में विकास के रास्ते खोल दिए गये थे। वहीं भाजपा सरकार ने विकास के रास्ते बंद कर दिए हैं। अपराधियों को संरक्षण देना भाजपा का काम हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यस्त हैं । जनता का उनको कोई परवाह नहीं है। झूठ बोलकर केंद्र व प्रदेश की सरकार पर कब्जा बना लिया है। जिसको जनता भलीभांति जानती है ।आज 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनता अस्त-व्यस्त है। वहीं प्रशासन और शासन का कोई अधिकारी जनता की सुध लेने वाला नहीं है।फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है। इसी क्रम में अतरौलिया विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि अगर जनता की सुध सरकार द्वारा नहीं ली गई तो हम आगाह करते हैं हमारा आंदोलन बढ़ता ही जाएगा जनता को मूर्ख बनाकर कितने दिन सत्ता शासन पर राज करोगे जनता या वाली बात जानती है। आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा संबोधन के क्रम में अतरौलिया विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ,पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, रणजीत राजभर हरी नगर जिला पंचायत सदस्य शीतला प्रसाद निषाद, आदि लोगों ने संबोधन किया। इस मौके पर संजय कुमार मिश्रा, राजीव पांडे, अमित कुमार सिंह, मूलचंद यादव, हरकेश यादव, श्रवण यादव, घनानंद गिरी, श्याम बिहारी यादव, इंद्रमणि यादव, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.