
भाजपा सरकार का सबका विकास सबका साथ का नारा खोखला साबित हो गया-हंसराज यादव
रिपोर्टर- बृजभूषण रजक-मेहनगर


आज़मगढ़ | तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष हंसराज यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, धरने में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए लोगो ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का सबका विकास सबका साथ का नारा खोखला साबित हो गया ,लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह कर चुनाव बाद पेट्रोल ,डीजल,रसोईं गैस ,और बिजली दर में बेतहासा बृद्धि ,खाद्यान्न, खाद -वीज की किल्लत व अपराध में बेतहासा बृद्धि से जनता त्रस्त है ।भाजपा सरकार केवल राजनैतिक एजेंडा साधने एवं विकास के नाम पर झूठा प्रचार करने में व्यस्त हैं ।उक्त बातें छेत्रीय विधायक कल्पनाथ पासवान ,पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर , ब्लाक प्रमुख डॉ0 कैलाश यादव ,वीरेन्द्र यादव ,सुहेल खाँ ,सहित तमाम लोगों ने धरने को सम्बोधित किया ।अंत में 11 ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल उ0प्र0 के नाम उपजिलाधिकारी मेहनगर अरविंद कुमार सिंह को सौंपा जो लोगों के समक्ष पढ़कर सुनाया और कहा कि इसे तत्काल प्रभाव से महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 को भेजेंगे ।
You must log in to post a comment.