
ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
रिर्पोट- विनोद सिंह सोनू
जिलाधिकारी ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई यज्ञ नही हो सकता है, रक्तदान करने से समाज के लोगों में एक-दूसरे से जुड़ने की भावना बनी रहती है। उन्होने कहा कि इस समय नवरात्र का त्यौहार चल रहा है, इसके बावजूद भी लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया, जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी लोगों को बधाई दी।
रक्तदान शिविर में 109 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 160 लोग भावी रक्तदान के लिए पंजीकृत हुए, भविष्य में यदि किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो ये लोग रक्तदान करेंगे। 160 लोगांे की सूची नाम, पता सहित एनआईसी की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय डाॅ0 एसकेजी सिंह, महिला मण्डल की पूनम सिंह, अभया सेवा संस्थान से बबिता जयसरिया, अनामिका, रेड क्रास सोसाइटी से उमेश सिंह, कल्पनाथ सिंह सहित संबंधित डाक्टर तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
You must log in to post a comment.