
बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
रिर्पोट-ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी
आजमगढ़| जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। अनुपस्थित एबीएसए पवई शैलेंद्र त्रिपाठी एवं एबीएसए ठेकमा विश्वजीत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिले में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ एबीएसए को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसमें एक लाख जुर्माना और यदि स्कूल चलता है तो प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान है। बीएसए को निर्देश दिए कि जिस ब्लाक में पिछले वर्ष के सापेक्ष कम प्रगति हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित कराएं। बीएसए को एक फार्मेट बनाने के निर्देश दिए। इसमें क्वालिटी एजुकेशन, खेल के उपकरण, किताबों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी देने को कही गई। एबीएसए समीक्षा करेंगे। पारफारमेंस ठीक नहीं ता कार्रवाई भी करेंगे। कहा कि सभी ब्लाकों के पांच-पांच ऐसे विद्यालय चिह्नित करें, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में नामांकन ज्यादा हुआ हो और पिछले वर्ष बच्चों की उपस्थिति सबसे अच्छी रही हो। ऐसे विद्यालयों को स्मार्ट क्लास के लिए उपकरण अपने क्रिटिकल गैप से उपलब्ध कराऊंगा। सभी स्कूलों में जूता, मोजा, किताब, ड्रेस आदि की समीक्षा में अभी तक मोजा उपलब्ध न कराए जाने पर संबंधित फर्म के खिलाफ पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। कहाकि सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अपने स्कूलों के बाहर स्कूल का कोड लिखने के निर्देशित किया जाए। स्कूलों में बच्चों का हेल्थ चेकअप स्वास्थ्य विभाग की टीम से कराएं। इस अवसर पर बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, डीडीओ रवि शंकर राय, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा बीबी सिंह समस्त एबीएसए थे।