
बारिश की भेंट चढ़ गई गरीब का आशियाना, मकान हुआ धराशाई
रिर्पोट- राजन शिल्पकार-मिर्जापुर
आजमगढ। पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से जहां आम जन-जीवन, अस्त-व्यस्त हो गया वहीं कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। कितने लोग घर से बेघर हो गए। ताजा मामला निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर में देखने को मिला जहां देवराज यादव का कच्चा मकान बारिश की भेंट चढ़ गई। मकान गिरने से उनका आशियाना छीन गया। परिवार के लोग घर के बाहर सोने को मजबूर है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। पीड़ित देवराज यादव की मां मुराती देवी ने ग्राम प्रधान के साथ ही जिला प्रशासन से आवास की मांग करने हुए न्याय की गुहार लगाई है।
You must log in to post a comment.