
बाइक व साइकिल की टक्कर, 4 घायल
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी-सिटी रिपोर्टर


आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गाँव के अंबेडकर प्रतिमा के पास रविवार की दोपहर बाइक व साइकिल की टक्कर में दोनों वाहनों पर सवार चार किशोरवय लड़के घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया |
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजऊ ग्रामसभा अंतर्गत अंबेडकर मूर्ति मोड़ के समीप रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे बाइक व साइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों वाहनों पर सवार चार किशोर वय लड़के घायल हो गए। घायलों में साइकिल सवार धीरज (15) पुत्र मनोज निवासी स्थानीय ग्राम उबारपुर व अंश कुमार (10) पुत्र राजबरन निवासी ग्राम मोहिउद्दीनपुर जबकि बाइक सवार सचिन (17) पुत्र संजय ग्राम सिरसाल थाना रानी की सराय व उसके बुआ का पुत्र राजन कुमार (15) निवासी ग्राम महुआरी थाना बरदह सभी घायल हो गए। सिरसाल निवासी सचिन ने दुर्घटना के बाद फोन पर हादसे की जानकारी अपने परिजनों को दे दी।
You must log in to post a comment.