
बाइक चोरी,रिपोर्ट दर्ज
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-मोहम्मद यासिर-सरायमीर


आजमगढ़|सरायमीर थाना क्षेत्र के नरदां पुलिया के करीब खेत में किसान के द्वारा खड़ी की गई बाइक को अज्ञात चोरों ने उड़ाया। सोत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कमालपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ निवासी रामकुमार पुत्र रमाशंकर दिनांक 3 दिसम्बर 017 को परिवार के साथ ग्राम नरदां पुलिया के करीब खाली खेत में युपी 50 ए एच 4618 बाइक पैंसन पोरू खड़ी करके सटे खेत में बोई सरसों के फसल की सिंचाई कर रहे थे लगभग एक बजे अज्ञात व्यक्ति उठा ले गए। पीड़ित व्यक्ति ने सरायमीर थाना पहुंचकर बाइक चोरी हो जाने के सम्बंध तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर को लेकर मामले की छानबीन कर रही है ।
You must log in to post a comment.