
बसपा नेता की बगावत-टिकट ना मिलने पर छोड़ी पार्टी
पूर्वांचल डेस्क आजमगढ़ :- अभिषेक कुमार सिंह
आजमगढ़ :– बहुजन समाज पार्टी अब अपने नीतियों से भटक चुकी है, वह अब धन बल लोगों की चहेती पार्टी बन चुकी है। उक्त बातें निकाय चुनाव में निर्दल नामांकन करने वाले रूपेश सिंह ने रैदोपुर स्थित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। हालांकि बाद में उन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का मुख्य एजेंडा था कि गरीब, असहाय, पीड़ितों की मदद करना लेकिन वह अब अपने संस्थापक कांशीराम जी के सिद्धांतों से अब दूर हो चली है। उसे आज अपराधिक किस्म के व्यक्ति ही पंसद आ रहे ऐसे में बसपा में अब मुझे घुटन महसूस हो रही है। इसलिए मै बसपा के सभी पदों से खुद को मुक्त करता हू।


उन्होंने कहा कि 21 वर्षो से मैने तन-मन से बसपा को मजबूत करने का काम किया लेकिन निकाय चुनाव में उसने मेरी व मेरे समर्थकों की उपेक्षा किया। समर्थकों के ही निर्णय से मैने तय किया कि अब मै बसपा से खुद को अलग करूंगा। बता दें कि श्री रूपेश सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में प्रवेश किये, उनकी छवि जमीनी नेता के रूप में लोगों के बीच है
You must log in to post a comment.