
फोटो प्रदर्शनी में दिखा प्रकृति का रंग
आजमगढ़ डेस्क :- रिपोर्ट अभिषेक सिंह
आजमगढ़ :- एस.आर.ए फिल्म ने सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में फोटो प्रदशनी लगाई। जिसमे कुल 85 फोटो सम्लित किये गये फोटो के माध्यम से प्राकृतिक छंटा बिखेरते नजर आई । एस.आर.ए फिल्म के संस्थापक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि एक फोटो हजार शब्दो को बंया करती है। हम अपनी प्रतिभा को कैमरे के माध्यम से लोगो के सामने रखे है ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा। आने वाले समय में हम इससे बड़ी प्रदर्शनी लगाकर लोगो को प्रकृति को ओर रूझान लाने का प्रयास करेंगे। प्रदशनी का उद्घाटन नारी शक्ति संस्थान की अध्यछ नीलिमा श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर वाराणसी की शिल्पा सोनी, सिद्धार्थ , राहुल ,अभिषेक विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
You must log in to post a comment.