
प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना की जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने किया रवाना
रिर्पोट- शीतला त्रिपाठी
आजमगढ़ | जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना की जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अन्तर्गत कोई भी किसान काॅमन सर्विस सेन्टर द्वारा पंजीकरण करा सकता है। जिस किसान की उम्र 18-40 वर्ष हो तथा उसके पास 02 एकड़ से कम जमीन हो, वह किसान प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अन्तर्गत काॅमन सर्विस सेन्टर द्वारा पंजीकरण करा सकता है।
उन्होने बताया कि किसान 60 वर्ष की उम्र तक 55 रू0 से 200 रू0 तक प्रतिमाह जमा करना होगा, तथा 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 रू0 प्रतिमाह पेंशन दिया जायेगा।
इस रैली में सीएससी, ई-गवर्नेन्स सर्विसेस के जिला प्रबंधक कौशलेन्द्र राय, विक्रम सिंह, आशुतोष यादव तथा काॅमन सर्विस सेन्टर के संचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।