
पूर्व प्रधानमंत्री 93वें जन्म दिवस-जिलाधिकारी ने 232 छात्र/छात्राओं को किया स्वेटर वितरित
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी-सिटी रिपोर्टर
आजमगढ़ |अटल बिहारी बाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री) के 93 वें जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर में आयोजित कार्यक्रम का सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्दघाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के 232 छात्र/छात्राओं को स्वेटर वितरित किया गया। उन्होने उपस्थित छात्र/छात्राओं को मा0 अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन के बारें में विस्तार से बताया। उन्होने छात्र/छात्राओं को खाना खाने, पानी, हाथ धोने तथा स्वच्छता के बारे में बताया। उन्होने बताया कि आत्मा का अनुशासन से बड़ा कोई अनुशासन नही है। तथा छात्रों को अनुशासन एवं नैतिकता के बारे में बताया। उन्होने उपस्थित अध्यापकों से कहा कि बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा के स्तर में गिरावट आयी है उसे आप सभी को मिलकर प्रतिष्ठा को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होने अध्यापकों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पुरी ईमानदारी के साथ करे तो यही बच्चे अपनी प्रतिभा से जिले एवं प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सकते है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 विनोद कुमार शर्मा, भाजपा प्रान्तीय कार्य समिति के सदस्य/जिला पंचायत सदस्य अखिलेश मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, ग्राम प्रधान जाफरपुर के राम बहाुदर सिंह, छात्र/छात्राएं, अध्यापकगण सहित सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित थें।
You must log in to post a comment.