पुलिस पिटाई से नाराज क्षेत्रिय पत्रकारो का विरोध , दोषी पुलिसकर्मियो पर जांच कर कार्रवाई की मांग
GNEWS purvanchal आजमगढ़ डेस्क संवाददाता :-वरुण सिंह
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर में 20 अक्टूबर की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में पत्रकारो को भी नहीं बख्शा गया। नाराज क्षेत्रिय पत्रकारो ने विरोध जताते हुए पुलिस उत्पीड़न की जांच कर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही पत्रकारो ने कहा कि पुलिस अपनी कार्यप्रणाली को छुपाने के लिए पत्रकार और पत्रकारिता के आवाज को दबाने का कार्य कर रही है।
बतादे कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर गांव में लक्ष्मी-गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो मंे जमकर झड़प हुई जिसमें एक पक्ष के लोगो ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारो पर भी लाठियां भांजी गई। जिसमें कई पत्रकारो को चोट आई। साथ ही पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में पुलिस वालो ने पत्रकारो की मोबाइल और कैमरा लेकर लाठी चार्ज का फोटो को डिलिट कराया गया। नाराज पत्रकारो ने इस बात कि शिकायत करते हुए मांग किया है कि जांच कर दोषी पुलिस कर्मियो पर कार्रवाई की जाय।
You must log in to post a comment.