
पुनीत कार्य-जागो युवा सेवा संस्थान ने जाना मरीजों का हाल
आजमगढ़-डेस्क-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिपोर्टर


आजमगढ़। स्वास्थ्य सेवा के प्रति गंभीर होते हुए मरीजों एवं तीमारदारों का हाल जानने के लिए जागो युवा सेवा संस्थान टीम ने विवेक सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिला चिकित्सालय पहुंचा। इस दौरान सभी वार्डों के मरीजों से मिलकर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही संस्थान टीम ने मरीजों व तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूकर किया।
इस दौरान पवन सिंह ने कहाकि जेवाईएसएस टीम प्रत्येक महीने मण्डलीय चिकित्सालय का दौरा करेगी मरीजों और तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। विनीत सिंह रिशू ने कहाकि आजमगढ़ मण्डलीय चिकित्सालय दुर्व्यवस्था का शिकार हो चुका है लेकिन हम जेवाईएसएस के कार्यकर्ता यहां कि व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठायेगी। उन्होंने कहा कि मंडलीय चिकित्सालय में आईसीयू की व्यवस्था बदहाल है, समय से चिकित्सक नहीं मिलते है। अनावश्यक मरीजों को रेफर किया जा रहा है। कहा कि अस्पताल के सभी कमरें की दीवारें जर्जर हो रही है। अस्पताल के आस-पास कूड़े का अम्बार लगा रहता है। इस अवसर पर रिषभ पाण्डे, सौरभ सिंह परमार, तरूण, सुरेन्द्र यादव, अनिल सिंह, स्वेता आर्य, आकाश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.