
नारी सुरक्षा सप्ताह-अंतिम दिन पुलिस ने किया महिलाओ को जागरूक
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-मोहम्मद यासिर-सरायमीर
आजमगढ़| नारी सुरक्षा व महिला सशक्तीकरण हेतू जागरूक करने के लिए शासन के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतिम दिन रविवार को सरायमीर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज पर पहुंचकर थानाध्यक्ष सरायमीर राम नरेश यादव ने सवर्जनिक स्थानों पर उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा , महिला सुरक्षा संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम, अनैतिक देह व्यापार रोक थाम व पास्को एक्ट के विषय में छात्राओं को बताते आगे उन्होंने उपर्युक्त परिस्थितियों मे उसका डटकर मुकाबला करने के लिए शासन के द्वारा संचालित 100 डायल, 1090, 8001800181, एंटी रोमियो ट्विटर सेवा से जागरूक किया ।
You must log in to post a comment.