
“नगर पालिका चुनाव” आजमगढ़ में 5 ने छोड़ा चुनाव मैदान
पूर्वाचल डेस्क आजमगढ़ रिपोर्ट :- अभिषेक कुमार सिंह
आजमगढ़ :- नगर निकाय चुनाव के लिए जिले की दो नगर पालिका परिषद व 11 नगर पंचायतों के नामांकन पत्रों की गुरुवार को वापसी हो गई । 11 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिए। कुल 139 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में पांच ने जहां वापस लिया वही मुबारकपुर में किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया। उधर नगर पंचायत बिलरियागंज में एक, महराजगंज में एक, माहुल में एक, अतरौलिया में चार, सरायमीर में एक, कटघर लालगंज में दो, जीयनपुर में एक, मेंहनगर में तीन एवं नगर पंचायत अजमतगढ़ में एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस लिया। अब लोगो को चुनाव चिन्ह का इंतजार है
नगर पालिका परिषद आजमगढ़
1-जमुना पुत्र सरजू
2-शफीउर्रहमान पुत्र मतीउर्रहमान–बहुजन मुक्ति पार्टी
3-अजय कुमार गौतम पुत्र पंकज गौतम
4- तेजबहादुर पुत्र रामदवर–आम आदमी पार्टी
5-अली अहमद पुत्र रफीक
6- हरिकेश पुत्र कैलाश
7- सुधीर ¨सह पपलू पुत्र त्रिपुरारी–बसपा
8-महमूद–राष्ट्रीय लोक दल
9-राजीव कुमार पुत्र पीएन ¨सह
10-सुजीत भूषण
11- मनीष पुत्र शिव आश्रय
12- कमलेश पुत्र रामबहोर
13-अभिषेक जायसवाल दीनू(वापसी)
14-शीला श्रीवास्तव पुत्र गिरीशचन्द्र
15- रूपेश ¨सह पुत्र आरपी ¨सह (वापसी)
16-राजकुमार पुत्र राम मूरत (वापसी)
17- पद्माकर लाल वर्मा घुट्टुर–समाजवादी पार्टी
18- कुंवर प्रतीक्षित पुत्र ओम प्रकाश
19- शेफाली पुत्री गिरीशचंद्र (वापसी)
20- आफताब पुत्र मुबीन (वापसी)
21- मो. सलीम पुत्र सेराज
22- भोला पुत्र लक्षन
23- रमेशचंद्र शर्मा पुत्र मोहन–कांग्रेस
24-अजय ¨सह पुत्र अवध नरायन ¨सह, भाजपा
25-मु. अफजल पुत्र मु. असगर
नगर निकायवार प्रत्याशियों की सूच
नगर पालिका परिषद मुबारकपुर
1-हबीबुन निशा पत्नी शमीम अहमद
2-अख्तर बानो पत्नी इफ्तेखार
3-शाहिना पत्नी हुमायू कबीर–कांग्रेस
4-पूनम पत्नी प्रेमचंद–भाजपा
5-करीमुन्निशा पत्नी मो. युनुस–सपा
6-नासेरा पत्नी मु. मुजहर
7- शाहीना पत्नी नेहाल–आम आदमी पार्टी
8-शबाना अंजुम पत्नी मो. सुलेमान–बसपा
9- नाजनीन सुल्ताना पत्नी सुल्तान अली
10- नौशाब खां पुत्र मु. मुसब्बीर
11- तमन्ना बानो पत्नी अ. मुक्तदिर
12- निकहत परवीन पत्नी सब्बीर अहमद
You must log in to post a comment.