
नगर निकाय चुनाव-सरायमीर में 57.07 प्रतिशत मतदान
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-मोहम्मद यासिर- सरायमीर


सरायमीर| नगर पंचायत सरायमीर में सभासद एवं अध्यक्ष पद के निकाय चुनाव हल्की नोकझोंक के साथ शांति पुर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और आठ प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटीका में बन्द ।
। नगर पंचायत सरायमीर में के निकाय चुनाव सुबह साढ़े सात बजे से शुरु हुआ साढे सात बजे से नौ बजे तक तेज गति से मतदान शांति ढंग चला। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी दौरा करते रहे। नौ बजे के बाद मतदान की गति धीमी पड़ी परन्तु दो बजे के हिन्दू मुस्लिम समुदाय की पुरूष के साथ साथ महिलाएँ भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए । नगर पंचायत सरायमीर में मतदान के लिए कुल छः मतदान केंद्र पर बीस पोलिंग बूथ बनाए गए थे । ग्यारह बजे से लगभग तीन पूना पोखर पर फर्जी वोटिंग को लेकर भाजपा सपा प्रत्याशियों के समर्थकों ने नोकझोंक होती रही बारह बजे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी , जिलाधिकारी / निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह और उसी समय प्रवेक्षक नरेंद्र शंकर पाण्डेय नगर पंचायत सरायमीर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र का दौरा किया। लगभग साढ़े पाँच बजे पूना पोखर के मतदान केंद्र पर भगदड़ की सूचना पर थानाध्यक्ष सरायमीर राम नरेश यादव भारी संख्या में पुलिस फोर्स एवं साथ में सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे तो भाजपा प्रत्याशी के पति ने सपा प्रत्याशी के रिश्तेदार एवं देवर ऊपर आरोप लगाते हुए कहा यह लोग मेरे समर्थक के उपर पिस्टल तान थी। परन्तु इस बात को थानाध्यक्ष सरायमीर ने कहा कि ऐसी कोई बात नही है जबकि इस मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी । नगर पंचायत सरायमीर निकाय चुनाव के लिए 15449 मतदान थे जिसमें से पुरूष और महिला मिलाकर 8817 लोगों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिससे इस नगर पंचायत 57.07 प्रतिशत मतदान पडे ।
You must log in to post a comment.