रिपोर्ट- शशांक सोमवंशी आजमगढ़। दीपावली से पहले आजमगढ़ जिले मंे एक और ब्राण्डेड ज्वैलरी के शो रूम का शुभारम्भ हो गया। शहर क्षेत्र के पुरानी कोतवाली पर सोने, चांदी और हीरे, और रत्नो के अत्याधुनिक आभूषणो के एक से बढ़कर एक रेंज के साथ ऐश्प्रा शो रूम का भव्य उद्घाटन हुआ। जीं हां। इस ब्राण्डेड शो रूम का उद्घाटन ऐश्प्रा के निदेशक अनूप सर्राफ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर निदेशक अनूप सर्राफ ने बताया कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेलस की शाखाएं मुम्बई, लखनऊ, देवरिया, बस्ती के साथ ही नये अध्याय के साथ आजमगढ़ जिला भी जुड़ गया। उन्होने कहा कि ऐश्प्रा व्यावसायिक गतिविधियो के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमो में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। पिछले कुछ वर्षो में ऐश्प्रा राष्ट्रीय स्तर के 20 एवार्ड हासिल किया है। उद्घाटन के दौरान अतुल सर्राफ, वैभव सर्राफ, सौमित्र सर्राफ, अरूण कुमार रूंगटा, पीयूष रूंगटा, प्रियंक रूगंटा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
You must log in to post a comment.