
दीनी के प्रचार-प्रसार के लिए दो दिवसीय तबलीगी सम्मेलन का आयोजन
आजमगढ़-डेस्क-मोहम्मद यासिर-सरायमीर


आजमगढ़| सरायमीर क्षेत्र के कुरियावां गांव के बाहर सिवान में मुस्लिम समुदाय के द्वारा एक दीनी के प्रचार-प्रसार के लिए दो दिवसीय तबलीगी सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन के प्रथम दिन मौलाना हबीबुर्रहमान ने अपने सम्बोधन में कहा कि अल्लाह ताला ही खालिक व राजिक है अल्लाह ही सब कुछ करने वाला है । उसकी रहमत हर समय बारिश के भांति जमीन पर बरसती रहती है हर मनुष्य को दिल साफ करके इस रहमत की वर्षा से लाभ उठाना चाहिए । मौलाना नूरूद्दीन ने लोगों से कहा कि अल्लाह की रस्सी को मजबूती से पकड़ कर उसके पैगम्बरों के द्वारा बताए गए सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए । मौलाना कलीमुल्लाह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अपने घरों को दीनदार बनाने की फिक्र करें । इस कार्य के लिए हमें महीने में तीन दिन और साल में चालीस निकालना चाहिए और अच्छे कार्य करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी करना चाहिए । अंत में मौलाना शकील अहमद ने कहा कि सच्चा मुसलमान वही है जो ईश्वर की इबादत के साथ दुसरो की भलाई के लिए कार्य करें । इस सम्मेलन में आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मऊ, बलिया, चंदवली , भदोही, गाजिपुर , गोरखपुर नौ जनपद की जमआत ( दीन के प्रचार-प्रसार करने ) वाले लोग शामिल थे ।
You must log in to post a comment.