
दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच आज होगी अहम बैठक
26 जनवरी के दिन यानी गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च निकालने को लेकर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच अब से थोड़ी देर बाद अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में किसान संगठन अपनी मांग रखेंगे कि उन्हें आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकालनी की इजाजत दी जाए। बता दें कि किसान संगठनों की तरफ से घोषणा की गई है कि वे 26 जनवरी को किसान दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर परेड निकालेंगे। ट्रैक्टर परेड को इजाजत देने का फैसला दिल्ली पुलिस को करना है, ऐसे में मंगलवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारी और किसान संगठन इस पर बातचीत करेंगे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के चलते दिल्ली में कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, ऐसे में किसान दिल्ली में परेड ना करें। देखना यह होगा कि दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं की बातचीत में किस तरीके से कोई बीच का रास्ता निकलता है।
You must log in to post a comment.