
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ से ‘बेहद खराब’ श्रेणी के बीच दर्ज, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न शहरों में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ से लेकर ‘बेहद खराब’ के बीच बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाके तो ऐसे हैं जिनमें वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी मेें आता है। वहीं एनसीआर के क्षेत्रों में गाजियाबाद में प्रदूषण सबसे अधिक रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गाजियाबाद में 393, नोएडा में 376 और ग्रेटर नोएडा में 372 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के आनंद विहार, अलीपुर, चांदनी चौक, बवाना, विवेक विहार जैसे कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया।
ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 321 और गुरुग्राम में 284 दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 358, बागपत में 308, हापुड़ में 122 दर्ज किया गया।
सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
You must log in to post a comment.