
तहसीलदार के स्थानांतरण के विरोध में धरना, सौपा ज्ञापन
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट- सिद्धेश्वर पांडेय- तहसील-फूलपुर


आजमगढ़| विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता स्थानान्तरण के विरोध में मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आसाराम यादव को सौंपकर उनका स्थानान्तरण अतिशीघ्र रोकने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष अंकुर राय ने कहा कि जब से तहसीलदार शिवसागर दुबे मार्टिनगंज में कार्यरत हैं तब से क्षेत्र की अनगिनत समस्याएं और क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए हुए दर्जनों जमीन कब्जा मुक्त कराया । जिसे लेकर भूमाफियाओं में उनके प्रति काफी रोषव्याप्त है । जिसके कारण उनका स्थानांतरण किया गया है । जिसका हम विश्व हिंदू महासंघ के तरफ से इसका विरोध करते हैं और अतिशीघ्र उनका स्थानांतरण रोकने की मांग करते हैं । मांग पूरी ना होने पर वह अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर गौरव कुमार , दीपक राय , मुन्ना , आकाश , आशीष , संदीप बमबम , बिरादर , सत्यम , अशोक , आदर्श वीरु , नितिन, मनीष, राजन आज दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे
You must log in to post a comment.