
तमसा के पानी से गिरा गांव, ग्रामीण परेशान
रिर्पोट- राजन शिल्पकार-मिर्जापुर
आजमगढ़। बारिश इन दिनो हर तरफ कहर बरपा रही है। शहर हो या गांव हर जगह बरसात की वजह से जल जमाव की स्थिति हो गई है। जिसके चलते लोगो को दुश्वारियो का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में देखने को मिला जहां कोडर गांव में तमसा का पानी से चारो तरफ से घीर गया है। लोगो को आने-जाने में काफी मुश्किलो को सामना करना पड़ता है। बतादे कि कोडर गांव जहां की हरी सब्जी पूरे जनपद में सप्लाई की जाती है कोडर गांव लोग इन दिनों परेशान है। गांव के अंदर जाने का एक ही मार्ग है जो प्रतिवर्ष बाढ़ की चपेट में आने से बह जाता है अभी हाल ही में एक महीना पहले बाढ़ की चपेट में आने से मार्ग पूर्ण रूप से बह गया था शासन प्रशासन की मदद से इस मार्ग पर मिट्टी डाली गई और साइफर डालने की व्यवस्था की गई थी लेकिन किसी कारण से साइफन नहीं डाल पाए । इधर 3 दिन से हो रही मानसूनी बरसात से गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग जो एक है वह बाढ़ की चपेट में आ गया है जिसके चलते यहां रहने वाले 200 परिवार प्रभावित है। गांव के लोगो मार्ग को सही कराने की मांग जिला प्रशासन से करते हुए प्रदर्शन किया।
You must log in to post a comment.