
डीएवी पीजी कालेज के छात्रो ने कालेज प्रशासन का फूंका पूतला
आजमगढ़-डेस्क- रिपोर्ट- रोहित गोंड – रैदोपुर


महाविद्यालयो में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कैंपस में छात्र राजनीति भी गरमाने लगी है। छात्र नेता अपने पक्ष में छात्र-छात्राओ को लुभाने का पूरा प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में आजमगढ़ जिले के डीएवी पीजी कालेज के छात्रो ने कालेज प्रशासन का पुतलादहन किया और जमकर नारेबाजी की। छात्रो ने आरोप लगाया कि कालेज में खेल के नाम पर पैसा लिया जाता है लेकिन कालेज प्रशासन कोई प्रेक्टिस नहीं कराता है। गेम टीचर विपिन अस्थाना कभी भी कालेज नहीं आते। खेल के नाम पर जो भी छात्रो से पैसा लिया गया है उसे वापस किया जाय। प्रदर्शन करने वालो में लोकेश यादव, महेन्द्र यादव, आर्यन राय, देवेन्द्र दूबे, राकेश प्रजापति सहित दर्जनो छात्र उपस्थित थे।
You must log in to post a comment.