
टीका लगवाने वालों से बात करेंगे पीएम मोदी, काशी में तीन जगहों पर होगा संवाद
वाराणसी में शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन यानी 16 जनवरी को टीका लगवाने वाले लोगों से बातचीत कर इसके असर के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी हरी झंडी मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
शुक्रवार को बीएचयू अस्पताल, महिला अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल समेत 15 जगहों पर दो सत्रों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है, जहां सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक टीके लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला महिला अस्पताल और दीनदयाल अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी पर 16 जनवरी को टीका लगवाने वाले लोगों से बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री किन लोगों से बात करेंगे इस पर अभी कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो जिला महिला अस्पताल में एसआईसी डॉक्टर लिली श्रीवास्तव समेत दीनदयाल अस्पताल के सीएमएस डॉ. वी शुक्ला, दो अन्य के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी पर स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर इसके प्रभाव के बारे में पीएम जानकारी लेंगे।
You must log in to post a comment.