
जौनपुर में पुलिस की गैंगरेप के आरोपियों से मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने रविवार शाम पुलिस लाइन में बताया कि 20 अक्तूबर की रात सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने नानी के घर बरामदे में सो रही किशोरी को बोलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया था।
शनिवार शाम को थानाध्यक्ष सरपतहा, थानाध्यक्ष खेतासराय व स्वाट टीम के प्रभारी गौसपुर के पास मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि फर्जी नंबर लगी बोलेरो सवार बदमाश भगासा की तरफ से आ रहे हैं। शाम को सफेद रंग की बोलेरो दिखाई दी। रोकने पर चालक ने गाड़ी बैक कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस से घिरने के कारण बोलेरो सवार पांच बदमाश उतरकर भागने लगे। एक बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। फायर करने वाले बदमाश ने अपना नाम इश्तियाक कंकाली निवासी अढ़नपुर सरपतहा बताया। उसके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदातें कबूली। गिरफ्तार बदमाशों में इश्तियाक कंकाली उर्फ नन्हे के अलावा चंद्रभान उर्फ भानू निवासी बघखारा सरपतहा, सोनू लोना निवासी अतरडीहा सरपतहा, राज नारायण निवासी भरारी शाहगंज और हारून कंकाली उर्फ पप्पी निवासी अढ़नपुर थाना सरपतहा शामिल हैं।
You must log in to post a comment.