
जिला पंचायत बैठक – दो वर्षों के लिए 101.23 करोड़ रुपये का बजट पास
आजमगढ़-डेस्क-रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा-सिटी रिपोर्टर


आजमगढ़। जनपद के ग्रामीण इलाकों में जिला पंचायत के तहत होने वाले विकास कार्यों का खाका खींचने के लिए शुक्रवार को नेहरू हाल परिसर में जिला पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से दो वर्षों के लिए 101.23 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ। इस दौरान कई सामाजिक जरूरतों को लेकर चर्चा की गई।
जनपद में होने वाले विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत से होने वाले कार्यों के लिए शुक्रवार को जिला पंचायत का बजट सत्र पेश हुआ। जिसमें जिला पंचायत सदस्यों की सहमति से वर्ष 2017-18 के लिए 51.03 करोड़ और वर्ष 2018-19 के लिए 50.20 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ। बैठक में सदस्यों ने नाली, सड़क, सामुहिक विवाह, आवास आदि को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने आवास के नाम पर ग्रामीणों से धन उगाही की शिकायत की गई। जिसे वहां मौजूद परियोजना निदेशक दुर्गा दत्त शुक्ल ने नकार दिया और कहा कि अगर इस तरह कहीं भी हो रहा है तो वह उसकी शिकायत उनसे करें। सदस्यों ने विद्यालयों में शिक्षकों के न पहुंचने की भी समस्या को सदन में रखा। साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में गिरते शैक्षिक स्तर पर चिंता जताई। सामुहिक शादी के मुद्दे को भी सदस्यों ने सदन में उठाया। जिस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा पूरी जानकारी सदन में दी गई और बताया गया कि अभी इसके लिए तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव ने की। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव, अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह, परियोजना निदेशक दुर्गा दत्त शुक्ल आदि अधिकारी उपस्थित थे।
You must log in to post a comment.